कोरबा: कोतवाली थाना क्षेत्र कोरबा के सीतामणी में संचालित होटल चंदेला में एक प्रेमी युगल का शव मिला है. पहली नजर में मामला अत्महत्या का लग रहा है. मृतकों की पहचान जिले के ग्राम पहंदा डिपरापारा निवासी दीपक कुमार और प्रियंका टंडन के रुप में की गई है. प्यार में असफल रहने के बाद खुदकुशी करने का लग रहा है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. जांच की देर शाम तक चलती रही.
शादी समारोह में शामिल होने की कही थी बात:सीतामणी स्थित होटल चंदेला के संचालक पदम श्री चंदेल ने बताया कि "सोमवार की शाम लगभग 7 बजे लड़का-लड़की दोनों होटल में ठहरने आए थे. उन्होंने बताया था कि उन्हें नजदीक ही किसी शादी में जाना है. मंगलवार की सुबह 06 बजे तक रहने की बात हुई थी. लेकिन मंगलवार की सुबह होटल के कमरा नंबर 302 काचेकआउट नहीं करने पर मैंने कूलर को बंद करवा दिया, जिसके बाद भी वह बाहर नहीं आए. तो मैंने रूम के लाइट को भी बंद करवा दिया. जिसके बाद भी बाहर नहीं आने पर मैंने रूम के बाहर लगे रोशनदान से अंदर देखा, तो दोनों ने आत्महत्या कर लिया था. जिसके बाद मैंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी."
मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला:कोतवाली थाना कोरबा के टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि "घटनास्थल और जिन परिस्थिति में सुसाइड किया गया. उसके अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. नोट में प्रेमी जोड़े ने अपनी खुशी से यह कदम उठाने की बात कही है. साथ ही परिवार वालों को परेशान न करने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."
Korba: असफल प्रेम का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जानिए पूरा मामला - कोतवाली थाना कोरबा के टीआई रूपक शर्मा
मंगलवार को कोरबा में असफल प्यार का दर्दनाक अंत हुआ. कोरबा के सीतामणी स्थित होटल चंदेला में प्रेमी जोड़े का शव मिला है. पुलिस ने मामला आत्महत्या का बताया है. सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें लड़का और लड़की के हवाले से यह लिखा गया है कि वह अपने मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं. couple suicide in korba
होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश
यह भी पढ़ें:Korba Murder: कोरबा के वनांचल क्षेत्र में ग्रामीण युवक की तीर धनुष से हत्या
पुलिस कर रही मामले की जांच: ऐसे मामलो में अक्सर प्यार में असफल होने के बाद प्रेमी युगल खौफनाक कदम उठा लेते हैं. यह मामला भी असफल प्रेम के बाद आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस भी यही मान कर मामले की जांच कर रही है. प्रेमी युगल ने यह कदम क्यों उठाया? उन पर परिवार का कितना दबाव था. इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है.