कोरबा: आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि वक्त मिलता तो शौक पूरे करते. लेकिन कोरोना संक्रमण के वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन ने लोगों को वक्त ही वक्त दे दिया है. इसका फायदा रेडियोलॉजिस्ट दंपति के माता-पिता ने बखूबी उठाया है. निहारिका क्षेत्र में रहने वाले मनजीत सिंह और कुलदीप कौर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. हरपाल सिंह के माता-पिता हैं. दोनों को गार्डनिंग का शौक है और लॉक डाउन की वजह से वक्त भी मिल गया. बस फिर क्या था इन्होंने अपने घर पर ही खूबसूरत बगीचा बना लिया है. अब दोनों अपने इस शौक को प्रॉपर टाइम दे रहे हैं.
इस दंपति के घर तकरीबन 300 किस्म के फूल और पौधे हैं. हर दिन ये दोनों इन्हें सींचकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. लॉकडाउन के शुरू होते ही उन्होंने सोचा कि क्यों न इस समय को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाए. इन्होंने अपना पूरा समय बागवानी को दिया और घर में गार्डन बना लिया.
300 से ज्यादा किस्मों के पौधे मौजूद
60 वर्ष की उम्र के बाद भी बागवानी को लेकर इस दंपति का उत्साह साफ नजर आता है. पर्यावरण प्रेमी होने की वजह से उन्होंने हर एक पौधे को बड़े जतन से संजोकर रखा है. इनके घर में 300 तरह के खुशबूदार फूलों के पौधे हैं. घर में एक हजार से ज्यादा गमले हैं. कुछ आकर्षक पत्ते वाले पौधे भी हैं.