कोरबा: उरगा थाना अंतर्गत चीतापाली के जंगल में एक दंपति ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि दंपति ने संतान नहीं होने के कारण ये कदम उठाया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से कीटनाशक दवा बरामद की है. पुलिस के मुताबिक जहर पीने के बाद पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं पति जहर सेवन के बाद तड़प रहा था, जिसे ग्रामीणों ने देखा और अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.