छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 मिनट में 3.5 किलोमीटर लंबी 300 डिब्बों वाली ट्रेन देखिए - वासुकी ट्रेन पहुंची कोरबा

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने देश की सबसे लंबी मालगाड़ी 'वासुकी' का सफल परिचालन किया. यह ट्रेन पांच ट्रेनों को मिलाकर बनाई गई थी. साढ़े 3 किलोमीटर की 'वासुकी' ट्रेन कोरबा पहुंची. दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.

country-longest-vasuki-train-reached-korba
साढ़े 3 किलोमीटर की 'वासुकी' ट्रेन पहुंची कोरबा

By

Published : Jan 23, 2021, 5:06 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:21 PM IST

कोरबा: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने पांच मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर देश की सबसे लंबी ट्रेन 'वासुकी' का सफल परिचालन किया है. यह एक नया रिकॉर्ड है. कोयला ढुलाई के लिए इस मालगाड़ी ट्रेन का उपयोग किया जाएगा. इसे भिलाई से कोरबा के बीच चलाया जाएगा. इसकी दूरी 224 किलोमीटर है. हाल ही में 'शेषनाग' का भी सफल परिचालन किया जा चुका है, जिसकी लंबाई ढाई किलोमीटर है. शेषनाग, वासुकी के बाद देश की दूसरी सबसे लंबी ट्रेन है.

सबसे लंबी ट्रेन का वीडियो

पढ़ें: चलती ट्रेन में 'थ्री इडियट्स' के रैंचो की तरह लैब टेक्नीशियन ने कराई डिलीवरी

ये मिलेगा लाभ

वासुकी के परिचालन से समय और क्रू स्टाफ की बचत होगी. उपभोक्ताओं को तुरंत डिलीवरी की सुविधा मिलेगी. दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार 5 मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर चलाया है. इस मालगाड़ी की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर के लगभग है.

साढ़े 3 किलोमीटर की 'वासुकी' ट्रेन पहुंची कोरबा

पढ़ें: रायपुर रेल मंडल ने चलाई देश की सबसे बड़ी ट्रेन 'वासुकी'

लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा का हो चुका है परिचालन

फ्रेट ट्रेनों के परिचालन समय को कम करने, क्रू-स्टाफ की बचत और उपभोक्ताओं को तुरंत डिलीवरी के लिए लंबी मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. 29 जून 2020 को तीन लोडेड मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा (शेषनाग) गाड़ी का परिचालन किया गया था.

300 वैगन को जोड़कर लॉन्ग हाल रैक को चलाया गया

22 जनवरी 2021 को रायपुर रेल मंडल के भिलाई डी केबिन से कोरबा तक पांच लॉन्ग हाल रैक (वासुकी) का परिचालन किया गया. इस मालगाड़ी में 300 वैगनों को जोड़कर लॉन्ग हाल रैक को चलाया गया. इस लॉन्ग हाल मालगाड़ी ने भिलाई डी केबिन से कोरबा स्टेशन तक का सफर 7 घंटे से भी कम समय में तय किया. इस प्रक्रिया में केवल 1 लोको पायलट, 1 सहायक लोको पायलट और 1 गार्ड की आवश्यकता पड़ी.

साढ़े 3 किलोमीटर की 'वासुकी' ट्रेन

सुपर शेषनाग में 1 लोको पायलट

सिंगल-सिंगल 5 रैक चलाने से 5 लोको पायलट, 5 सहायक लोको पायलट और 5 गार्ड की आवश्यकता होती है. सुपर शेषनाग में 1 लोको पायलट, 1 सहायक लोको पायलट और 1 गार्ड की मदद से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. फोर्थ लॉन्ग हॉल रैक के परिचालन से क्रू-स्टाफ की बचत और रेलवे ट्रैक का सही इस्तेमाल हो रहा है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details