छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मतगणना की प्रक्रिया देर रात तक रही जारी, मुख्यालय लौटे मतदानकर्मी - Korba District Panchayat

पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतगणना देर रात तक चलती रही, इसके साथ ही जीत का जश्न भी शुरू हो गया, वहीं मतदानकर्मी देर रात तक जिला मुख्यालयों में लौटने लगे.

Counting process continues till late night in korba
जीत का जश्न

By

Published : Jan 29, 2020, 7:24 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 8:15 AM IST

कोरबा :पंचायत चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात तक मतगणना जारी रही. पंच और सरपंच पद की काउंटिंग पूरी होते ही जश्न का दौर भी शुरू हो गया. मतदान केंद्रों में ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कोरबा जनपद पंचायत में 3 बजे तक वोट का प्रतिशत 56.77 फीसदी रहा. 54.62 फीसदी पुरुष मतदाता और 58.88 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जीत का जश्न
  • एक हजार 76 पंच पद पर एक हजार 569 प्रत्याशी
  • 74 सरपंच पद के लिए 352 प्रत्याशी
  • 24 जनपद सदस्य पद के लिए 141 प्रत्याशी
  • 2 जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए 16 प्रत्याशी

जनपद पंचायत कोरबा में एक हजार 76 पंचों में से 453 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. कोरबा जनपद में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 74 ग्राम पंचायतों में 224 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

करतला विकासखंड
3 बजे तक करतला जनपद क्षेत्र में 70.89 प्रतिशत मतदान हुआ.69.75 प्रतिशत पुरूष मतदाता और 72.02 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

  • एक हजार 159 पंच पदों के लिए एक हजार 521 प्रत्याशी
  • 535 पंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
  • 78 सरपंच पदों के लिए 296 प्रत्याशी
  • 2 सरपंच पदों पर निर्विरोध चुनाव

देर रात तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी किए जाने के कारण कुछ स्थानों में छिटपुट विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई. कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों और उनके करीबियों के मतगणना स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश को लेकर विवाद की स्थिति बनी रही.

मतदानकर्मी लौटे वापस
मतदान केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान दल की वापसी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. देर रात तक मतदानकर्मी, मतदान केंद्रों से विकासखंड मुख्यालयों में लौटने लगे हैं.

Last Updated : Jan 29, 2020, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details