कोरबा :पंचायत चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात तक मतगणना जारी रही. पंच और सरपंच पद की काउंटिंग पूरी होते ही जश्न का दौर भी शुरू हो गया. मतदान केंद्रों में ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कोरबा जनपद पंचायत में 3 बजे तक वोट का प्रतिशत 56.77 फीसदी रहा. 54.62 फीसदी पुरुष मतदाता और 58.88 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- एक हजार 76 पंच पद पर एक हजार 569 प्रत्याशी
- 74 सरपंच पद के लिए 352 प्रत्याशी
- 24 जनपद सदस्य पद के लिए 141 प्रत्याशी
- 2 जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए 16 प्रत्याशी
जनपद पंचायत कोरबा में एक हजार 76 पंचों में से 453 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. कोरबा जनपद में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 74 ग्राम पंचायतों में 224 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.