कोरबा:जिले के 5 निकायों के लिए बीजेपी पार्षदों के टिकट फाइनल कर ली है. यह सूची मंगलवार की देर रात को जारी कर दी गई है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया है.
- नगर पंचायत छुरी में 15 में से केवल दो ही नए प्रत्याशी हैं. जबकि 5 अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ेंगे. जिससे भाजपा में आक्रोश भी है. छुरी के कुल 15 वार्डों में टिकट वितरण में परिवारवाद हावी दिखा है.
- नगर पंचायत पाली में वर्तमान अध्यक्ष के पति और जेठानी को टिकट दिया गया है. वार्ड क्रमांक 2, 7 और 11 के प्रत्याशी अभी तय नहीं किए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रवेश कर लिया था. भाजपा पर पाली नगर पंचायत के टिकट वितरण पर भी परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं.
- नगर पालिका परिषद दीपक के 21 में से 8 ही नए चेहरे हैं. जबकि 6 पार्षद रिपीट हुए हैं. प्रत्याशी चयन में बीजेपी को दीपका के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी. दिग्गज नेताओं ने अध्यक्ष पद के दावेदार को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है.
- नगर पालिका परिषद कटघोरा के कुल 15 वार्ड हैं. यहां से 5 वार्ड में भाजपा ने नए चेहरे को अवसर प्रदान किया है. बाकी चेहरे पुराने हैं. कटघोरा में भी टिकट वितरण में परिवारवाद के आरोप पार्टी को झेलने पड़ रहे हैं.
दिग्गजों के करीबियों को मौका
जिले के 5 निकायों में सबसे ज्यादा गहमागहमी और बहुप्रतीक्षित नगर पालिक निगम कोरबा के पार्षदों की लिस्ट थी.