कोरबा: रामपुर चौकी पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 300 नशीली गोलियां बरामद की गई है. वहीं आरोपी नगर निगम कोरबा में चपरासी के पद पर तैनात है.
दरअसल युवाओं में नशीली दवाओं के सेवन से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रामपुर चौकी पुलिस ने बीती शाम निगम कर्मी को 300 अलफाजोलीम नामक नशीली गोलियां बेचने का प्रयास करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि निगम कर्मी समीर अहमद शेख साडा कालोनी का निवासी है. जिसके पास से 300 अलफाजोलीम नामक नशीली गोलियां बरामद की गई है.