छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगम का चपरासी करता था नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - अलफाजोलीम नामक नशीली दवा जब्त किया गया है

रामपुर पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी नगर निगम कोरबा में चपरासी के पद पर पदस्थ है.

निगम के चपरासी पर नशीली दवाएं बेचने का आरोप

By

Published : Nov 6, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 3:26 PM IST

कोरबा: रामपुर चौकी पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 300 नशीली गोलियां बरामद की गई है. वहीं आरोपी नगर निगम कोरबा में चपरासी के पद पर तैनात है.

निगम का चपरासी करता था नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल युवाओं में नशीली दवाओं के सेवन से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रामपुर चौकी पुलिस ने बीती शाम निगम कर्मी को 300 अलफाजोलीम नामक नशीली गोलियां बेचने का प्रयास करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि निगम कर्मी समीर अहमद शेख साडा कालोनी का निवासी है. जिसके पास से 300 अलफाजोलीम नामक नशीली गोलियां बरामद की गई है.

पढ़े:भाजपा पार्षद ने प्रशासन पर लगाया टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप

बता दें कि इन प्रतिबंधित दवाओं को आरोपी तस्करी के माध्यम से कोरबा जिले के बस्तियों और कॉलोनियों में खपाने का काम करता था. आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया था, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details