कोरबा: लॉकडाउन के दौरान शहर के लोगों को राशन सहित अन्य जरूरत के सामान घर बैठे मिल सकें, इसके लिए नगर पालिक निगम कोरबा ने एक App लॉन्च किया है. इस एप के जरिए लोग घर से ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. इसके बाद निगम की ओर से सामानों की आपूर्ति की जाएगी.
ऑनलाइन ऑर्डर देने के लिए निगम की ओर से 'korbanigamforyou' एप की लॉन्चिंग की गई है. राजकिशोर प्रसाद ने आयुक्त राहुल देव की उपस्थिति में साकेत भवन में इस एप को लॉन्च किया है. गूगल प्ले स्टोर से इस एप को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लोग ऑनलाइन ऑर्डर दे सकेंगे. ऑर्डर मिलने के बाद सामान संबंधितों के घर पहुंचकर उन्हें राशन सामग्री और दवाईयां दी जाएंगी.
एप की लॉन्चिंग
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उसके नियंत्रण के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सामग्रियों से संबंधित दुकानों में लोगों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए इस एप को बनाया गया है. साथ ही सामग्री घर पहुंचकर दिया जाएगा, तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता रहेगा. इस दिशा में निगम की ओर से पहले व्हाट्सएप और मोबाइल फोन के माध्यम से ऑर्डर लिए जा रहे थे, साथ ही घर पहुंच सेवा दी जा रही थी. इस व्यवस्था में और अधिक सुधार करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद और आयुक्त राहुल देव की विशेष पहल पर 'korbanigamforyou' App की लॉन्चिंग की गई है.