कोरबा:बुंदेली क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी के बाद घर पहुंचे एक युवक की अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद से प्रशासन में हडकंप मच है. बता दें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के दौरान युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
जानकारी के अनुसार युवक को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. बता दें युवक के कोरोना संक्रमित होने के कयास लगाए जा रहे हैं. लिहाजा जिला अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही पुलिस बल तैनात किए गए हैं. युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और PM रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
पढ़ें:रायपुर: मंत्रिमंडल के 4 मंत्रियों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से की मुलाकात