कोरबा:देश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तबाही के बाद एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) आ चुकी हैं. हालांकि पहली और दूसरी लहर जितना इस बार की लहर भयावह तो नहीं. लेकिन इस संक्रमण का फैलाव अधिक है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना महामारी ने कईयों को अपनों से अलग कर दिया. ETV भारत आपको कोरबा के पुरानी बस्ती के परवेज रशिद परिवार की दर्दनाक कहानी से रूबरू करवाने जा रहा है.
परवेज ने कोरोना की दूसरी लहर में अपनी मां को खोया. पिता की मृत्यु 10 साल पहले ही हो चुकी थी. मां के बाद अब उनके परिवार से बुजुर्गों का साया पूरी तरह से उठ चुका है. फिलहाल परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं, जिन्हें बड़ों की कमी महसूस होती है. परवेज मां की मौत के एक साल बाद आज भी उस गम को भुला नहीं सके हैं. जब कोरोना संक्रमण की वजह से मां की मौत हुई. परवेज का पूरा परिवार बिखर गया था. प्रोटोकॉल की कड़े नियमों के कारण वह मां के कफन-दफन की रस्म भी ठीक तरह से पूरी नहीं कर पाए थे. मां को ठीक तरह से विदा न करने का मलाल ऐसा है जो अब जीवनभर रहेगा.
इस तरह हुआ संक्रमण
परवेज पुराने शहर की पुरानी बस्ती के आदिले चौक के रहवासी हैं. परिवार में उनकी पत्नी एक बेटी और दो बेटे हैं. दूसरी लहर के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बढ़ते संक्रमण की दर से परिवार को चिंता थी, चूंकि परवेज की मां बिलकिस बानो की उम्र 62 वर्ष थी और वह बीपी और शुगर की पेशेंट थी. इसलिए परवेज उनके वैक्सीनेशन को लेकर कुछ परेशान थे. 21 अप्रैल को परवेज ने मां का वैक्सीनेशन कराया. तब तक परवेज की मां पूरी तरह से स्वस्थ थीं. वैक्सीनेशन सेंटर में देर होने के कारण नर्स से उनकी मीठी बहस भी हुई. परवेज कहते हैं कि मां ने नर्स से कहा कि मुझे जल्दी से टीका लगा दो. वैक्सीनेशन के ठीक बाद 22 तारीख से ही उन्हें तकलीफ शुरू हो गई. टेस्ट कराया तो वह कोरोना संक्रमित मिली. 22 और 23 अप्रैल के दरम्यानी रात उन्हें जिले के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती करते वक्त ऑक्सीजन लेवल 90 और 92 के आसपास था, लेकिन जब तबीयत बिगड़ी तब यह गिरकर 80 तक पहुंच गया. परवे आज भी यह नहीं समझ पाए कि वैक्सीनेशन के बाद मां संक्रमित कैसे हुई? दूसरे ही दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. संक्रमित होने के बाद परवेज की मां बिलकिस बानो 7 दिन तक कोरोना से लड़ाई लड़ती रहीं. आखिरकार उनकी मौत हो गई.