कोरबा: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए नियम ही अब उनकी जान पर संकट पैदा कर रहे हैं. कोरबा में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरबा में लॉकडाउन होने के बाद भी हर दिन औसतन 800 से 1 हजार मरीज सामने आ रहे हैं. कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन लक्षण शत प्रतिशत पॉजिटिव होते हैं. ऐसे में जब वह सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल पहुंचते हैं, तब उन्हें भर्ती कर तत्काल इलाज शुरू करने की बजाए अस्पताल प्रबंधन कोरोना संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट मांग रहा है. सरकारी हो या निजी दोनों कोविड 19 अस्पतालों में यही हालत है. जिससे मरीजों की जान खतरे में है.
शहर के सर्वमंगला नगर निवासी अन्नू कुमार पटेल अपनी 39 वर्षीय चाची को गंभीर अवस्था में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे. सांस लेने में तकलीफ होने के बावजूद मरीज को अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती नहीं किया. क्योंकि उनके पास कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं थी.
अस्पताल में मांगी गई पॉजिटिव रिपोर्ट
अन्नू कहते हैं कि अस्पताल प्रबंधन कोरोना संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट की मांग कर रहा है. जबकि चाची की रिपोर्ट हमारे गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आई है. जिसकी पर्ची भी है. अब एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की पर्ची को ही यहां नामंजूर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ऐसी पर्ची तो कोई भी दे सकता है. या तो आप मोबाइल का SMS दिखाइए या फिर पॉजिटिव होने की रिपोर्ट लाइए.
रिपोर्ट से जुड़ा SMS होना जरूरी
शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं का जिम्मा संभालने वाले स्वास्थ्य विभाग के सिटी प्रोग्राम मैनेजर अशोक सिंह को ETV भारत ने इस विषय में जानकारी दी. उनका कहना था कि ऐसी लिखी हुई पर्ची कि ज्यादा मान्यता नहीं है. रिपोर्ट ICMR (Indian council of medical research) के पोर्टल पर तभी चढ़ती है जब मोबाइल में मैसेज जनरेट हो जाए. लेकिन यदि मरीज की स्थिति गंभीर है तो उसका इलाज किया जाना चाहिए. इस विषय में अस्पताल प्रबंधन ही ज्यादा जानकारी दे सकते हैं.