कोरबा:जिले के दीपका नगर पालिका क्षेत्र के गेवरा उर्जानगर SECL से तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद इस इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गेवरा के CETI हॉस्टल को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही इसे कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक 2 संक्रमित दिल्ली से और एक राजस्थान से 7 जून को गेवरा वापस लौटे थे. इनमें एक दो छात्र और एक यात्री है. 13 जून की शाम जब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो प्रशासन ने गेवरा CETI एरिया को कंटेंटमेंट एरिया बनाकर सील कर दिया. प्रशासन ने आम लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग राज्य सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें.
'लोग करें नियमों का पालन'
इस संबंध में फोन पर जानकारी देते हुए कार्यपालिक दंडाधिकारी शशि भूषण सोनी ने बताया कि लोगों को सहूलियत देने ढील दी गयी थी, लेकिन इस दौरान लोगों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार के जारी किए गए नियमों का पालन हर हाल में करना चाहिए. अधिकारी का कहना था कि अगर कॉलोनी में ये संक्रमित मरीज मिलते, तो पूरी कॉलोनी को सील किया जाता. फिलहाल CETI हॉस्टल गेवरा को पूरी तरह सील कर दिया गया है.