कोरबा:ETV भारत की खबर का असर हुआ है. कुदुरमाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 मई को 12 कोरोना संक्रमित मिले थे. इन प्रवासियों में से 1 संक्रमित सेंटर पहुंचने के पहले रात को सीधे अपने घर गया था, जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं थी. प्रशासन मान रहा था कि युवक किसी के संपर्क में नही आया है, लेकिन ऐसा नहीं था. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया. प्रशासन को सूचना भी ETV भारत के माध्यम से ही मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. संक्रमित के पूरे परिवार को प्रशासन ने शनिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है.
SDM सुनील नायक ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति धार्मिक प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गया था. प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में वहीं फंस गया था. इसके बाद वह व्यक्ति कुछ साधनों से 12 मई की देर रात को कोरबा पहुंचा था. प्रशासन को सूचना दिए बिना ही अपने घर कुकरीचोली पहुंच गया था. SDM ने बताया कि सुबह प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर उसे तत्काल कुकरीचोली से कुदूरमाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था. उसके सैंपल लिए गए थे. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इस संक्रमित व्यक्ति को बिलासपुर के विशेष कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.