छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा में कोरोना से लड़ने के लिए कैसी है तैयारियां ?

By

Published : Apr 12, 2021, 10:50 PM IST

कोरबा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लगातार बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. जिले में हर दिन कोरोना से लड़ने के लिए सख्ती बरती जा रही है. इस बीच प्रशासन की तैयारियों को भी देखा जा रहा है.

Corona in Korba
कोरबा में कोरोना

कोरबाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. 2 दिनों में 884 पॉजिटिव केस आए हैं. जबकि जिले में कुल 2 हजार 878 एक्टिव केस हैं. इसे देखते हुए कोरबा में 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.

कोरबा में कोरोना के केस और इलाज की व्यवस्था

कोरबा में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2878

जिले में कोरोना से 150 मौतें

कोरबा के कोविड अस्पताल में 130 बेड की व्यवस्था

कोरबा के कोविड केयर सेंटर में 850 बेड, 15 ICU बेड की व्यवस्था है

शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है

कोरबा प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदम

जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दूध, समाचार पत्र, पेट्रोल दवा जैसी सुविधाएं ही चालू है

शहर में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर जारी है

जिले में दवाओं की होम डिलीवरी की जा रही है

कोरबा में दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

शहर में व्यवस्था दुरुस्त

इसके अलावा शहर के 67 वार्डों में 67 मुक्तिधाम है. इसके अलावा श्मशान घाटों की स्थिति भी सामान्य है. कहीं भी जरूरत से अधिक शव पहुंचने की स्थिति निर्मित नहीं है. फिलहाल कोरोना को लेकर शहर में व्यवस्था दुरुस्त दिख रही है.

अस्पताल में बेड फुल

ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. चिंता की बात यह है कि कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो चुके हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में हालात बेकाबू हो सकते हैं. प्रशासन को आईसीयू के साथ ही हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details