कोरबा:जिले में कोरोना की नई लहर का असर दिखने लगा है. कुछ दिन पहले तक जहां 12 मरीज मिल रहे थे. वहीं अब प्रतिदिन मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की औसत संख्या 17 हो चुकी है. 1 महीने पहले तक जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 जांच केंद्र में 100 से 150 लोग जांच कराने जा रहे थे. उनकी संख्या अब लगभग प्रतिदिन 400 पहुंच चुकी है. बुधवार को जिले में कोरोना के 17 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 191 है.
6000 से ज्यादा लोगों को लगे वैक्सीन के दोनों डोज
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, जिले में फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 630 है. इसमें शहरी इलाके के ज्यादातर मरीज शामिल हैं. जिले में अब तक 42 हजार 700 लोगों को कोरोना वायरस पहला टीका लगाया जा चुका है. जबकि दोनों डोज लगवाने वाले मरीजों की संख्या 6 हजार 390 है. दोनों डोज लगवाने वालों में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की संख्या अधिक है.
कोरोबा में पिछले 1 हफ्ते में मिले कोरोना मरीजों के आंकड़े
- 24मार्च को मिले17मरीज
- 23मार्च को मिले40मरीज
- 22 मार्च को मिले44 मरीज
- 21 मार्च को मिले 13 मरीज
- 20 मार्च को मिले 16 मरीज
- 19 मार्च को मिले 28 मरीज
- 18 मार्च को मिले 17 मरीज
- 17 मार्च को मिले 3 मरीज
- 16 मार्च को मिले 10 मरीज
- 15 मार्च को मिले 9 मरीज