कोरबाः प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच कोरबा कलेक्ट्रेट में संचालित खनिज विभाग के दफ्तर में भी कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से हड़कंप मच गया. विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सहित आधा दर्जन अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक कर्मचारी की रविवार को कोरोना संक्रमण से कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई.
कोरोना संक्रमित दो अधिकारियों की हालत चिंताचनक
कोरबा कलेक्ट्रेट में संचालित माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग सहित माइनिंग आफिसर दीपक मिश्रा कोरना संक्रमित हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की है. दोनों अफसरों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. आईसीयू में इनका इलाज रायपुर में चल रहा है. इसके अलावा माइनिंग ऑफिस की एक महिला कर्मचारी सहित दो सीनियर कलर्क भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे विभाग सहित पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मचा हुआ है.