कोरबा:जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के क्षेत्र क्रमांक 1 में मंजू मित्तल और रामप्यारी जाखड़ आमने-सामने थे. चुनाव में रामप्यारी जाखड़ को जीत मिली जबकि मित्तल चुनाव हार गई. बीती रात दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. मंजू मित्तल ने जाखड़ और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिस पर पसान थाना पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मारपीट का केस दर्ज कर लिया है.
मंजू का आरोप है कि 'देर रात दर्जन भर लोगों ने उसके घर में घुसकर धारदार हथियारों से भी हमला किया है. इससे 7 लोगों के घायल होने की सूचना है'.