कोरबा: बदली हुई व्यवस्था के मद्देनजर खनिज विभाग ने रेत खदानों से रेत निकासी के लिए टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से इसका ठेका ठेकेदारों को दे दिया है, जिसके बाद ठेकेदारों ने मनमानी शुरू कर दी है. गांव में रॉयल्टी की शर्तों दरकिनार कर ठेकेदार लोगों से रेत की ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं, जिससे रेत की कीमत आसमान छू रही है.
करतला तहसील के अंतर्गत बरपाली क्षेत्र में खनिज विभाग ने रेत निकासी के लिए खदानों को ठेके पर दे दिया है. इसके लिए विभाग ने शुल्क भी निर्धारित कर दिया है, लेकिन नियमों का पालन करने में ठेकेदार रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
ट्रैक्टर ड्राइवर लैप्स पर्ची और रॉयल्टी पर्ची दिखा रहे है
जब हालात का जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम मौके पर पहुंची और यहां मौजूद रेत घाट का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें पता चला कि यहां से रेत लेकर जाने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर एक्पायरी डेट की पर्ची और रॉयल्टी पर्ची दिखा रहे हैं, जिसमें 400 और 600 रुपए शुल्क अदा करने का जिक्र है.
खनिज विभाग से नियम और शर्तों के तहत लिया ठेका