कोरबा:ठेकेदार पर एटीएम कार्ड और पासबुक रखकर राशि निकालने का आरोप लगाते हुए ठेका मजदूर संघ के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
SECL के तहत CHP दीपका विस्तार परियोजना में काम कर रहे मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार ने सभी मजदूरों के एटीएम कार्ड और पासबुक हथिया लिए हैं. मजदूरों का कहना है कि उन्हें हर महीने 22 हजार रुपए वेतन सीधा खाते में प्राप्त होता है, लेकिन ठेकेदार उनका एटीएम और पासबुक अपने पास रखकर सिर्फ 7-8 हजार रुपए ही तनख्वाह देता है.
ठेकेदार ने सभी मजदूरो के एटीएम और पासबुक रख लिए
कर्मियों ने बताया कि शुरू में ठेकेदार ने कुछ लोगों के एटीएम, पासबुक रखे थे लेकिन अब सभी 36 कर्मियों का एटीएम पासबुक ठेकेदार ने हथिया लिया है. इन कर्मियों का आरोप है कि ऐसा पिछले 4 साल से चला आ रहा है.