छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीसरी लहर का डर: कोरबा के इस गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, कहीं पर्यटकों से तो नहीं पहुंचा वायरस! - छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर

कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत खड़उपारा में दो ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसडीएम संजय मरकाम ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पाबंदियां लागू कर दी हैं.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 17, 2021, 12:31 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच लंबे समय बाद जिले में किसी गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत खड़उपारा में दो ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खतरे को भांपते हुए एसडीएम संजय मरकाम ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पाबंदियां लागू कर दी हैं.

एसडीएम संजय मरकाम ने आदेश जारी कर कंटेनमेंट जोन की सीमाएं चारों दिशाओं में तय कर दी हैं. संक्रमित इलाके के 30 मीटर कr परिधि को बफर जोन मानकर यहां 8 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो जरूरतों को पूरा करेंगे. खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी से लेकर मेडिकल इमरजेंसी होने तक की जवाबदेही तय की गई है. बेवजह बाहर घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों पर सख्ती बरतने के लिए थाना प्रभारी बांगो को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

तीसरी लहर का डर!

जगदलपुर में कंटेनमेंट जोन बनाने का वार्डवासियों ने किया विरोध

कोरोना की दूसरी लहर के बाद परिस्थितियां सामान्य हो रही थीं. इसके बाद यह पहला मौका है, जब 16 जुलाई को आदेश जारी कर जिले के किसी भी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. हालांकि जिसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वह जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है. जो की पूरी तरह से वनांचल गांव है।

गांव में कैसे पहुंचा कोरोना, हैरानी भी

दूसरी लहर के बाद सरकार ने जैसे-जैसे पाबंदियों को शिथिल करना शुरू किया. ठीक उसी के अनुपात में लोग बेपरवाह होते चले गए। कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित नहीं हो पाया।इस बीच जिले के एक गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। जोकि वनांचल गांव है, अफसर हैरान भी हैं कि गांव में पॉजिटिव केस कहां से आया? जबकि ज्यादातर जनसंख्या शहरों में बसती है.

ग्राम पंचायत केंदई के जिस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसी के आसपास ना सिर्फ जिला बल्कि राज्य स्तर पर ख्याति प्राप्त दो मशहूर पर्यटन स्थल केंदई जलप्रपात और गोल्डन आईलैंड टिहरीसरई मौजूद हैं. इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं, कि दूसरी लहर के बाद यहां पर्यटन का लुफ्त उठाने आए लोगों के द्वारा भी वायरस फैला होगा.

पॉजिटिव केस के मद्देनजर पाबंदियां लागू

एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा संजय मरकाम का कहना है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में पॉजिटिव पाए जाने पर खड़उपारा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. परिस्थितियां सामान्य होने तक यहां पाबंदियां लागू रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details