कोरबा: करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना में 2017-18 में जिला खनिज न्यास ने 16 लाख रुपए स्वीकृत किए थे, जिसमें पीडीएस और पंचायत भवन का निर्माण पूरा करवाना था. अब तक पीडीएफ और पंचायत भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है.
वर्तमान सरपंच पति शुद्धराम ने बताया कि पीडीएस और पंचायत भवन निर्माण के लिए 16 लाख रुपये की स्वीकृति उनके कार्यकाल में नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच शकुंतला कंवर के कार्यकाल में भवन का निर्माण कराया जाना था, जो अब तक अधूरा पड़ा हुआ है. सरपंच पति ने ये भी बताया कि जब वे जनपद पंचायत करतला में पीडीएस और पंचायत भवन राशि के बारे में जानकारी लेने गए, तो जनपद के अफसर ने बताया कि भवन के निमार्ण में 13 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, वहीं 3 लाख रुपये बचे हैं. वहीं अब बात यहां फंस रही है कि भवन का अधूरा निर्माण 3 लाख रुपये में नहीं हो सकता.