कोरबा: पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र रात्रे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. महीनेभर के भीतर यह दूसरी घटना है, जब जिले में पदस्थ किसी पुलिसकर्मी ने आत्मघाती कदम उठाया है. ताजा घटना में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र रात्रे ने खुदकुशी की है, जो रामपुर चौकी अंतर्गत शंकर नगर में किराए के मकान में रहता था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान को सील कर दिया है. आरक्षक की पत्नी और बच्चे उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक की पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी. हालांकि सूचना पाकर अब परिवार भी मौके पर पहुंच चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरक्षक गोविंदा ने भी की थी खुदकुशी
कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक के बंगले में पदस्थ आरक्षक एल गोविंदा राव ने भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. गोविंदा पहले युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम की ठगी कर चुका था. इसी मामले में वह जेल भी जा चुका था, जिसने इसी महीने खुदकुशी कर ली थी. वहीं अब पुलिस लाइन में पदस्थ विजेंद्र रात्रे नाम के आरक्षक ने भी अपने घर में खुदकुशी कर जान दे दी है.