छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हल्ला बोल - कोरबा में कांग्रेस का प्रदर्शन

पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों इजाफा हुआ है. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मोदी सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी बताया है. बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति तैयार की है.

congress worker
कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Jun 26, 2020, 9:29 PM IST

कोरबा: लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेसियों का आरोप है कि, मोदी सरकार बेवजह पेट्रोल के दाम बढ़ा कर आम लोगों को परेशान कर रही है. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मोदी सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी बताया है.

उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण पहले ही लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, ऐसे में सरकार का ये फैसला उनपर बोझ बन गया है. कोरोना काल गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अभिशाप से कम नहीं रहा, लोग बेरोजगार हो गए, गरीब और गरीब हो गया, इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों को राहत देने के बजाए केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल से दाम में बढ़ोत्तरी कर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है.

पढ़ें: रायगढ़ : पेट्रोल,डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर पड़ा असर

बता दें कि, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ छत्तीसगढ़ में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम का असर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर भी पड़ा है. बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोग काफी परेशान हैं. ईंधन की बढ़ती कीमत को रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर्स ने भी कांग्रेस के साथ मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति तैयार की है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का कांग्रेस करेगी विरोध, ट्रांस्पोर्टर्स के साथ बनाई रणनीति

केंद्र सरकार को बताया नाकाम

वर्तमान में तेल कंपनियों ने कच्चे तेल के भाव बढ़ा दिए हैं, जिसके चलते अब पेट्रोल 8.50 और डीजल 10.49 रुपए महंगा हो गया है. इस महंगाई ने आम लोगों की जिदंगी में बुरा असर डाला है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा है. कोरोना संकट में जहां सभी व्यापारी और नौकरीपेशा लोग आर्थिक रुप से तंगी का सामना कर रहे हैं, इस बीच इस तरह की महंगाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नाकामी बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details