कोरबा:जनपद पंचायतों में क्लीन स्वीप करने के बाद कांग्रेस ने जिला पंचायत में भी जीत का परचम लहराया है. इस जीत के साथ भाजपा का कोरबा में पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस की शिवकला कंवर ने अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की है. जिन्हें 12 में से 10 वोट मिले जबकि भाजपा की रामेश्वरी जगत को केवल 2 वोट मिले. फिलहाल जिला पंचायत में उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है.
जनपदों के बाद जिला पंचायत में भी कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम - कांग्रेस
जनपद पंचायत के बाद अब कांग्रेस ने जिला पंचायत में भी बाजी मार दी है. कांग्रेस प्रत्याशी को 10 में से 8 वोट मिले हैं.
कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत
आपस में भिड़े कांग्रेस के दो गुट
जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान अंदर जाने को लेकर कांग्रेस के ही दो गुट आपस में भिड़ गए. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
Last Updated : Feb 14, 2020, 4:01 PM IST