कोरबा: महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) ने केंद्र सरकार के खिलाफ शहर के पेट्रोल पंप पर धरना दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना के साथ ही जनता महंगाई की दोहरी मार झेल रही है. केंद्र सरकार को चाहिए कि जनता की ओर ध्यान दें. महंगाई पर नियंत्रण करें. ताकि जनता को राहत मिल सके.
जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न मोर्चा और संगठन के पदाधिकारी धरना देने पहुंचे थे. इस दौरान कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद (Mayor Rajkishore Prasad) भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. घरेलू उपयोग में आने वाले LPG गैस के दाम भी बढ़ चुके हैं. जनता कोरोना काल में वैसे ही परेशान है. ऐसे में महंगाई की मार से जनता दोनों तरफ से हलाकान है. केंद्र सरकार को अब बयानबाजी बंद करनी चाहिए और महंगाई को कम करना चाहिए. मेयर ने कहा कि जनता लगातार परेशान है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है. जिससे खासतौर पर निचले तबके के लोग परेशानी में हैं.