कोरबा:देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में मंगलवार की शाम जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण ने टीपी नगर चौक पर धरना (Congress protest against inflation in Korba) दिया. इस दौरान एलपीजी सिलेंडर को फूल की माला पहनाकर चौराहे पर रखा गया. भाजपा के "कांग्रेस मुक्त भारत" वाले नारे के जवाब में कांग्रेस ने बैनर लगाया था "महंगाई मुक्त भारत". कांग्रेसी पदाधिकारियों ने एक के बाद एक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
कोरबा में मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना इस दौरान मेयर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि लुभावने वादे कर केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में आ जाती है और फिर महंगाई में बेतहाशा वृद्धि होती है. इन्हें जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं रह गया है.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी सरकार को जमकर कोसा
महंगाई पर भाजपा को जमकर कोसा :कांग्रेस ने शहर के हृदय स्थल टीपी नगर चौक में शाम के वक़्त देर तक धरना दिया. कांग्रेसियों ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को जमकर घेरा. कांग्रेसियों का कहना है कि 10 दिनों में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है. सोमवार 4 अप्रैल को भी पेट्रोल, डीजल प्रति लीटर 40 पैसे महंगा हुआ है, जिसके कारण खाद्य तेल, पशु आहार, अनाज , कृषि उपकरण आदि महंगे हो गए हैं. मध्यमवर्गीय लोगों का जीवन यापन बेहद कष्टप्रद हो गया.
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर और खाद्य सामग्रियों की बढ़ती महंगाई ने घरेलू महिलाओं को बड़ी चुनौती दी है. महिलाओं के लिए रसोई का बजट संभालना मुश्किल हो गया है. पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल की मार के बाद भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. कोरोना काल में अनेक लोगों की रोजी मजदूरी भी बंद है. जमा पूंजी भी समाप्त हो चुकी है. ऐसे में महंगाई की मार बेहद दुखदाई है.
सभी पदाधिकारी मौजूद :मंगलवार को महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण ने प्रदर्शन किया. बीते रविवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे कोरबा आए थे. जिनकी अगुवाई में कोसाबाड़ी चौक में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था.लेकिन मंगलवार के कार्यक्रम से वह गयब रहे.
इस प्रश्न पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल का कहना था कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के आने की हमें कोई पूर्व सूचना नहीं थी.समाचारों के माध्यम से जानकारी मिली तब मैं रामपुर में सदस्यता अभियान चलाया था.आज भी पदाधिकारी हमारे साथ मौजूद हैं. दरअसल जिले में कांग्रेसका दो गुट सक्रिय हैं. रविवार को एक गुट नदारद था. जबकि मंगलवार की देर शाम हुए कार्यक्रम से दूसरा गुट पूरी तरह से गायब रहा.