छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के खिलाफ कोरबा में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, सड़क पर उतरे मंत्री और सांसद - अग्निपथ योजना गलत

सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन किया.कांग्रेसजन प्रदेश भर के 90 विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कोरबा में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने की.

Congress protest against Agnipath scheme in korba
कोरबा में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 5:31 PM IST

कोरबा:केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च की गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत कोरबा में अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की. कांग्रेस के इस बड़े धरना प्रदर्शन में कोरबा से सांसद ज्योत्सना महंत भी मौजूद रहीं. इस दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल सड़क ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राजस्व मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. अग्निपथ से किसी का भी भला नहीं होगा.


"युवाओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार":अग्निपथ योजना के विरोध में धरना देने पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "केंद्र सरकार युवाओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही है. जिसके विरोध में हम सभी कांग्रेसजन प्रदेश भर के 90 विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं". राजस्व मंत्री ने कहा कि "अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन से खिलवाड़ है. केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना में नौकरी के युवाओं की अधिकतम उम्र को पहले 21 साल करने का काम किया था. फिर इस उम्र सीमा को बढ़ाकर 24 साल किया गया. किसी भी युवा को उसके कॉलेज अवस्था में 4 साल की अधूरी नौकरी देना उसके भविष्य और जीवन से खिलवाड़ है".

अग्निपथ योजना के खिलाफ कोरबा में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

"युवाओं को सेना में नियमित नौकरी दे सरकार":यदि केंद्र सरकार सेना में भर्ती ही करना चाहती है. तो युवाओं को नियमित नौकरी दें, ताकि उसका जीवन निर्वहन सही तरीके से चल सके. इसलिए हम यह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हम केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं. आज यदि संविदा नौकरी में निकलती है तो लाइन लग जाती है.जो वादा मोदी जी ने किया था युवाओं को नौकरी देने का, उन्होंने कहा था कि साल में 2 करोड़ नौकरी देंगे. वह पूरा नहीं हुआ. यह योजना भी अधूरी है. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार सेना में नियमित नौकरी दें, ताकि युवा पूर्ण रूप से सक्षम बन सकें"

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अग्निपथ का जवाब सत्याग्रह से देगी, मोदी सरकार तुगलकी सरकार: शोभा ओझा

"लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान नारे का विरोध कर रही बीजेपी":अग्निपथ योजना के विरोध में किए जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी पहुंचीं थीं. उन्होंने कहा कि "हमारी पार्टी के दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया था जय जवान जय किसान. अब केंद्र की सरकार ने ठान लिया है कि कांग्रेस की हम हर नीति का विरोध करेंगे. क्योंकि महंगाई बढ़ रही है, लगातार डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. तो अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ही हमें परेशान कर रहे हैं. पहले राहुल जी और सोनिया जी को ईडी में फंसाया.
इन्होंने पहले किसानों को भी मारा है और अब नव युवकों को परेशान कर रहे हैं. जय जवान जय किसान के नारे में से पहले उन्होंने किसानों को परेशान किया लेकिन काला कानून वापस लेना पड़ा और अब यह जय जवान का विरोध करके अग्निपथ योजना ले आए हैं.

"अग्निपथ योजना गलत योजना है":कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि"मेरे दादाजी भी सैनिक में थे. मैं एक सैनिक की पोती हूं. जब दादाजी दिवंगत हुए तब दादी को पेंशन मिलती थी. जिससे परिवार का खर्च चलता था. लेकिन अब यह कह रहे हैं कि यह पेंशन भी नहीं देंगे. 4 साल की नौकरी 12 लाख रुपए देकर छुट्टी दे देंगे. तो क्या हमारे युवाओं के जीवन को केंद्र ने खेल समझ रखा है. देश के रक्षक को केंद्र सरकार भक्षक बना रही है. यह बहुत ही गलत हो रहा है. सभी कांग्रेसजन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर सीएम बघेल ने क्यों दिया धरना ?


अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन:अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ प्रदर्शन हो रहे हैं. सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. सोमवार को प्रदेश भर में एक साथ प्रदर्शन किया गया.

Last Updated : Jun 27, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details