कोरबा:केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च की गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत कोरबा में अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की. कांग्रेस के इस बड़े धरना प्रदर्शन में कोरबा से सांसद ज्योत्सना महंत भी मौजूद रहीं. इस दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल सड़क ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राजस्व मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. अग्निपथ से किसी का भी भला नहीं होगा.
"युवाओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार":अग्निपथ योजना के विरोध में धरना देने पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "केंद्र सरकार युवाओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही है. जिसके विरोध में हम सभी कांग्रेसजन प्रदेश भर के 90 विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं". राजस्व मंत्री ने कहा कि "अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन से खिलवाड़ है. केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना में नौकरी के युवाओं की अधिकतम उम्र को पहले 21 साल करने का काम किया था. फिर इस उम्र सीमा को बढ़ाकर 24 साल किया गया. किसी भी युवा को उसके कॉलेज अवस्था में 4 साल की अधूरी नौकरी देना उसके भविष्य और जीवन से खिलवाड़ है".
"युवाओं को सेना में नियमित नौकरी दे सरकार":यदि केंद्र सरकार सेना में भर्ती ही करना चाहती है. तो युवाओं को नियमित नौकरी दें, ताकि उसका जीवन निर्वहन सही तरीके से चल सके. इसलिए हम यह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हम केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं. आज यदि संविदा नौकरी में निकलती है तो लाइन लग जाती है.जो वादा मोदी जी ने किया था युवाओं को नौकरी देने का, उन्होंने कहा था कि साल में 2 करोड़ नौकरी देंगे. वह पूरा नहीं हुआ. यह योजना भी अधूरी है. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार सेना में नियमित नौकरी दें, ताकि युवा पूर्ण रूप से सक्षम बन सकें"
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अग्निपथ का जवाब सत्याग्रह से देगी, मोदी सरकार तुगलकी सरकार: शोभा ओझा