छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव को दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 21, 2020, 7:08 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया. साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' लॉन्च की है.

Congress workers celebrated the death anniversary of former Prime Minister late Rajiv Gandhi in korba
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मनाई पुण्यतिथि

कोरबा: जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छोटे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कोरबा नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी के कार्यालय में सादगी और गरिमापूर्ण ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सभी सुरक्षात्मक पहलुओं का विशेष ध्यान रखा गया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मनाई पुण्यतिथि

कुशल नेता थे राजीव गांधी

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके कुशल नेतृत्व में भारत के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक टेक्नोलाॅजी और विदेश नीति के क्षेत्र में अनगिनत उपलब्धियां पाईं.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च की राजीव गांधी किसान न्याय योजना


संचार क्रांति, पंचायती राज, अत्याधुनिक साधन पर दिया था जोर

महापौर ने कहा कि, वो पंचायती राज्य के जरिए प्रजातंत्र की नींव मजबूत करना चाहते थे. व्यस्क मताधिकार की आयु सीमा में संशोधन और महिला वर्ग की सत्ता में अधिकारिक भागीदारी बनाने में उनका अमूल्य योगदान रहा है. वहीं नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि 21वीं सदी के भारत का सपना देखने वाले स्व. राजीव गांधी ने ही संचार क्रांति लाई और देश में कम्प्यूटर्स और दूरसंचार के अत्याधुनिक साधन उपलब्ध कराए. जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर अध्यक्ष सपना चैहान ने बताया कि स्व. राजीव गांधी ने ही आर्थिक उदारवाद ग्रामीण बच्चों के लिए प्रसिद्ध नवोदय विद्यालय की शुरुआत की थी.

कांग्रेस कार्यकर्तओं ने किया स्ममान

जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल को देश के विकास के लिए सदैव याद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के सबसे कम उम्र के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी कर्मठ और उर्जावान थे. इस मौके पर गजानंद साहू, संतोष राठौर, दिलशाद अली, शैलेष चैहान, मनक राम साहू, अभिनव सोनी, विकास सोनी, जियोधर साह, डी. साहू आदि उपस्थित रहे.

'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' लॉन्च

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन छत्तीसगढ़ सरकार ने 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' लॉन्च की है. ये योजना इसलिए शुरू की जा रही है, ताकि किसानों को मदद और उनकी उपज की सही कीमत मिल सके. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये योजना को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लॉन्च की. इस दौरान दिल्ली से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details