छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : राजस्व मंत्री ने किया शहरी जनघोषणा पत्र जारी - Urban body elections

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी का शहरी जन घोषणा पत्र जारी किया है.

Revenue Minister Jaisingh Agrawal
राजस्व मंत्री

By

Published : Dec 19, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:06 PM IST

कोरबा :नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शहरी जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषणा पत्र जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले में कांग्रेस पार्टी का मेयर बनने का दावा भी किया है.

राजस्व मंत्री

पढ़ें: गरियाबंद : धान का अवैध भंडारण करने वालों पर शिकंजा, 5 हजार बोरा धान जब्त

राजस्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पार्टी के लोग चिल्लाते ज्यादा हैं, भूपेश सरकार किसानों को किसी भी माध्यम से धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि देगी. झुग्गी झोपड़ी में निवासरत 1 लाख 46 हजार लोगों को 30 साल का पट्टा दिया जाएगा, साथ ही युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि ननकीराम भूख हड़ताल पर बैठे या कुछ और करें इससे हमें कोई लेना देना नहीं है, सरकार धान का रकबा कम नहीं कर रही है. पूर्व की बीजेपी सरकार में जिस तरह बेइमानी करके गलत तरीके से जमीन की रजिस्ट्री होती थी,उस पर रोक लगाई गई है.

घोषणा पत्र की मुख्य बाते-

  • मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत नागरिकों को शासकीय सेवाओं अंतर्गत आने वाले जाती प्रमाण पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, बिजली बिल, पेंशन जैसी अन्य सेवाओं को घर पहुंच किया जाएगा.
  • योजना में मुख्यमंत्री मितान के रूप में चिन्हांकित 10 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा.
Last Updated : Dec 19, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details