कोरबा: नगरीय निकाय के बाद पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस ने अपना वर्चस्व बनाये रखा है. कोरबा जिले के पांचों जनपद पंचायतों में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. 5 में से 3 जनपद में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित था. 2 जनपद में अध्यक्ष पद मुक्त रखा गया था, लेकिन मुक्त किए गए जनपद अध्यक्ष के कुर्सी पर भी महिलाओं ने ही जीत हासिल की है.
कोरबा के सभी जनपद पंचायत में कांग्रेस का कब्जा, पांचों अध्यक्ष महिला - जनपद में अध्यक्ष पद पर महिलाएं
कोरबा जिले के 5 में से 5 जनपद पंचायतों में महिला अध्यक्षों ने जीत का परचम लहराया है. सभी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
जनपद पंचायत में कांग्रेस
अब जिले के पांचों जनपद में अध्यक्ष पद पर महिलाएं सत्ता संभालेंगी. अध्यक्ष पदों के निर्वाचन के बाद फिलहाल जनपद में उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है. अध्यक्ष के चुनाव खत्म होते ही जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए जश्न मनाया.
इन्होंने लहराया जीत का परचम
- कोरबा से हरेश कंवर
- पाली से दिलेश्वरी सिदार
- करतला से सुनीता कंवर
- पोड़ी उपरोड़ा से संतोषी पेंद्रो
- कटघोरा से लता कंवर
Last Updated : Feb 13, 2020, 8:42 PM IST