छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में मंथन से क्या निकलेगा कोई अमृत ?

केंद्र में सत्ता की वापसी और संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेस ने कोरबा मुख्यालय में नव संकल्प शिविर का आयोजन शुरू किया है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. मंच से कई कार्यकर्ता का दर्द छलक गया. क्या कांग्रेस के नव संकल्प शिविर से कोई अमृत निकलेगा?

Congress Nav Sankalp Camp
कांग्रेस नव संकल्प शिविर

By

Published : Jun 18, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 12:28 PM IST

कोरबा: कांग्रेस ने कोरबा मुख्यालय में नव संकल्प शिविर का आयोजन शुरू किया है. शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में मौजूद राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में नव संकल्प शिविर हुआ. इस शिविर में बड़ी तादाद में जिले के कोने-कोने से कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे. मंच के बीच में इंदिरा गांधी की बड़ी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई गई थी. मंच के एक किनारे में माइक मौजूद था, जहां से बारी-बारी से नेता अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. सीमित समय के लिए कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के बड़े नेताओं के सामने अपनी बात रखने का मौका दिया गया. कुछ कार्यकर्ताओं का दर्द भी छलका. सुबह से शुरू हुआ संकल्प शिविर देर शाम तक चलता रहा.

कांग्रेस के नेता क्या बोले

यह भी पढ़ें:अग्निपथ योजना पर सीएम बघेल ने खड़े किए सवाल, मोदी सरकार को घेरा !


कार्यकर्ताओं की नाराजगी: संकल्प शिविर में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद थे. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा "जयपुर में 3 दिन का चिंतन शिविर हुआ था. वहां से ही निर्देश मिले थे कि जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए नव संकल्प शिविर का आयोजन किया जाए. जिसके तहत हमने कोरबा जिले में शिविर का आयोजन किया है. इस दौरान हमारी सांसद ज्योत्सना महंत ने यह निर्देश भी दिया कि अब ब्लॉक स्तर पर भी संकल्प शिविर का आयोजन होगा. मैंने भी रायपुर में यह मांग रखी थी. शिविर में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताई है. मैंने उसका समर्थन भी किया है. कई मामलों को लेकर कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारियों से काफी नाराज हैं. अब तक जो होना था, वह हो गया. लेकिन आगे जो भी अधिकारी गलत काम में शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कोरबा के किसी भी अधिकारी को गलत कार्य नहीं करने देंगे."

'संकल्प शिविर से भाजपा डरी इसलिए कर रही परेशान':संकल्प शिविर में मौजूद कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा "जिला स्तर पर नव संकल्प शिविर का आयोजन हो रहा है. इससे भाजपा घबराई हुई है. केंद्र में सत्ता की वापसी के लिए हम सभी जिलों में इसका आयोजन कर रहे हैं. जब यह परेशान होने लगते हैं, तब हमें परेशान करते हैं. राहुल और सोनिया को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. आजकल सारा कुछ ऑनलाइन माध्यमों से होता है. ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना ही नहीं है. इतने बड़े आदमी जिनकी मां प्रधानमंत्री रहीं, दादा प्रधानमंत्री रहे. उन्हें इस तरह से परेशान किया जाना बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने तो अपनी संपत्ति दान में दी है. कांग्रेस की परंपरा रही है. जो कांग्रेस के पूर्वज रहे हैं, उन्होंने तो अपनी संपत्तियों का दान किया है."

मंच से ही कार्यकर्ताओं का छलका दर्द:मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी का समर्थन भी किया. कुछ कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से अपनी बात रखने का अवसर दिया गया था. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने भावनाओं पर नियंत्रण खो दिया. उन्होंने अपने दुख संकल्प शिविर में साझा किए. कुछ कार्यकर्ता तो मंच पर ही अपने आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में ही वह लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. कुछ कार्यकर्ता बेहद सीमित समय के लिए अपनी बात रखने को लेकर भी नाराज थे. उनका कहना था कि बात रखने के लिए और ज्यादा समय मिलना चाहिए.

जिले भर के सभी कद्दावर कांग्रेसी पहुंचे :कोरबा में आयोजित नव संकल्प शिविर में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के साथ ही कांग्रेसी विधायक मोहित राम केरकेट्टा सहित जिले भर से कद्दावर कांग्रेसी पहुंचे हुए थे. सभी ने बारी-बारी से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यह भी कहा कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा. संगठन को मजबूती दी जाएगी.

Last Updated : Jun 18, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details