कोरबा :आजादी की 75वीं वर्षगांठ (azadi ka amrit mahotsav) पर राजनीतिक दलों में भी प्रतिस्पर्धा है. बीजेपी देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चला रही (Congress Gaurav Yatra in response to har ghar tiranga abhiyaan of BJP) है. अब इसके काउंटर में कांग्रेस ने गौरव यात्रा(पदयात्रा) की शुरुआत की है. इसके तहत प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा की जाएगी. मंगलवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र कोरबा विधानसभा में गौरव यात्रा की गई. यह यात्रा शहर के मुड़ापार से शुरू हुई. जिसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव शामिल होने पहुंचे थे. जिन्होंने बीजेपी की तिरंगा यात्रा और आरएसएस की आजादी में भूमिका पर प्रश्न उठाए (Indian Independence Day) हैं.
तिरंगे के अपमान का लगाया आरोप :कोरबा में आयोजित गौरव यात्रा में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हम '' हर विधानसभा में 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा (korba gaurav yatra ) निकालेंगे और मूल्यों को बचाना है. उनकी रक्षा करनी है, जो मूल्य हमारे पूर्वजों ने स्थापित किए थे. महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस ने जिस भारत का सपना देखा था.वर्तमान परिवेश में उन मूल्यों पर कुठाराघात किया जा रहा है. हम बात करें आरएसएस की तो 52 साल तक उन्होंने तिरंगे का अपमान किया. इसे अपना ध्वज नहीं माना और अब बीजेपी घर-घर तिरंगा अभियान (korba har ghar tiranga abhiyaan) चला रही है. आरएसएस के किसी भी पदाधिकारी का एक बूंद खून भी आजादी में नहीं बहा है. हम गौरव यात्रा मूल्यों को स्थापित करने के लिए कर रहे हैं.''
बीजेपी के हर घर तिरंगा के जवाब में कांग्रेस की गौरव यात्रा - korba gaurav yatra
कोरबा में गौरव यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव ने बीजेपी और आरएसएस के आजादी की लड़ाई में योगदान पर सवाल उठाए (Congress Gaurav Yatra in response to har ghar tiranga abhiyaan of BJP in korba) हैं.
![बीजेपी के हर घर तिरंगा के जवाब में कांग्रेस की गौरव यात्रा Congress Gaurav Yatra in response to har ghar tiranga abhiyaan of BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16057969-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
सफल होगी गौरव यात्रा : मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने विधानसभा में गौरव यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि '' हम गौरव यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक कर रहे हैं. प्रत्येक विधानसभा में जाएंगे, हम जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेंगे. हमारी यह गौरव यात्रा बेहद सफलतापूर्वक चल रही है. जनता हमसे जुड़ रही है.''
ये भी पढ़ें -कोरबा में हर घर तिरंगा अभियान के बीच खंभों पर लगे तिरंगा लाइट की बत्ती गुल
कब शुरु हुई गौरव यात्रा :आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने सभी विधानसभा में गौरव यात्रा करने की योजना बनाई है. 9 अगस्त को कोरबा विधानसभा में गौरव यात्रा का दूसरा दिन था. सुबह 10:00 बजे नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी के वार्ड क्रमांक 12 से इस यात्रा की शुरुआत हुई. यह वार्ड राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र में भी आता है. मुड़ादाई मंदिर से यात्रा की शुरुआत की गई. जिसके बाद यात्रा मुड़ापार, मानिकपुर, एसईसीएल, कृष्णा नगर, रवि शंकर नगर से होते हुए एमपी नगर और दशहरा मैदान तक जाएगी. शाम के 7:00 बजे तक गौरव यात्रा का आयोजन होगा. जोकि अगले दिन सुबह 10 बजे फिर से शुरू होगा.