कोरबा: भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले पाली नगर पंचायत में इस बार कांग्रेस ने सेंध लगाई है. यहां कांग्रेस के पार्षद उमेश चंद्रा निर्विरोध अध्यक्ष और विनय सोनकर उपाध्यक्ष चुन गए हैं.
पाली नगर पंचायत में दो पंचवर्षीय भाजपा का कब्जा रहने के बाद इस बार कांग्रेस ने कब्जा किया है. 15 वार्डों के चुनाव में जहां कांग्रेस ने 11 सीटों पर कब्जा किया. वहीं भाजपा को सिर्फ 4 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा. अनुविभागीय अधिकारी सूर्य किरण तिवारी ने पहले 15 पार्षदों को गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई उसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई. अध्यक्ष उमेश चंद्रा और उपाध्यक्ष विनय सोनकर को चुना गया. निर्विरोध चुने जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और फूल मालाओं से नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का स्वागत किया.