छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले पाली नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा - korba latest news

पाली नगर पंचायत में इस बार कांग्रेस ने बाजी मार ली है. यहां कांग्रेस के पार्षद उमेश चंद्रा अध्यक्ष और विनय सोनकर निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन गए हैं.

पाली नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा
पाली नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा

By

Published : Jan 6, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:03 PM IST

कोरबा: भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले पाली नगर पंचायत में इस बार कांग्रेस ने सेंध लगाई है. यहां कांग्रेस के पार्षद उमेश चंद्रा निर्विरोध अध्यक्ष और विनय सोनकर उपाध्यक्ष चुन गए हैं.

पाली नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा

पाली नगर पंचायत में दो पंचवर्षीय भाजपा का कब्जा रहने के बाद इस बार कांग्रेस ने कब्जा किया है. 15 वार्डों के चुनाव में जहां कांग्रेस ने 11 सीटों पर कब्जा किया. वहीं भाजपा को सिर्फ 4 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा. अनुविभागीय अधिकारी सूर्य किरण तिवारी ने पहले 15 पार्षदों को गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई उसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई. अध्यक्ष उमेश चंद्रा और उपाध्यक्ष विनय सोनकर को चुना गया. निर्विरोध चुने जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और फूल मालाओं से नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का स्वागत किया.

पढ़े: नगर पंचायत छुरी में पार्षदों ने ली शपथ

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा का कहना है कि भाजपा के कार्यकाल में पाली की स्थिति बद से बदतर हो गई है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पालीवासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाना है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details