छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, होम क्वॉरेंटाइन में थी महिला - कटघोरा न्यूज

कटघोरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने महिला को जिले के कोविड हॉस्पिटल में भेजा है.

Another corona positive in katghora
कटघोरा में मिला एक और कोरोना मरीज

By

Published : Jun 2, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 11:10 PM IST

कोरबा : कटघोरा में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरानी बस्ती के वार्ड क्रमांक 10 पहुंची. जहां से पॉजिटिव मरीज को जिले के कोविड हॉस्पिटल के लिए रवाना किया है.

कटघोरा में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कटघोरा में कोरोना का केस नहीं मिलने से लॉकडाउन खोला गया था. साथ ही हॉटस्पॉट पुरानी बस्ती के वार्ड क्रमांक 10,11 और 3 के कंटेनमेंट जोन को थोड़ी रियायत दी गई थी. लेकिन मंगलवार की दोपहर जैसे ही एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. महिला को जिले के कोविड हॉस्पिटल भेजा गया है.

साथ ही महिला के परिवार के सभी 8 सदस्य का सैंपल लिया गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कटघोरा में लगातार सुधार हो रहा था. बफर जोन को जिस समय कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, तब सभी सैंपल नेगेटिव आए थे. कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10, 11 और 3 में रैंडम सैंपल लिया जा रहा था.

होम क्वॉरेंटाइन में थी महिला

पिछली 23 तारीख को रैंडम सैंपल लिया गया था. बस्ती में ही निवासरत एक परिवार की 23 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है. प्रशासन ने बताया कि महिला लोगों के घर जाकर काम किया करती थी. वार्ड क्रमांक 10 के सभी लोग क्वॉरेंटाइन में थे. पॉजिटिव पाई गई महिला भी होम क्वॉरेंटाइन में थी.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ के 16 जिले रेड जोन में शामिल, देखिए आप किस जोन में हैं ?

फिर कटघोरा बनेगा कंटेनमेंट जोन

महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10 को फिर से कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से की जा रही है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details