छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नदी में बारूद लगाकर मछली पकड़ने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज - कोरबा न्यूज

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी में बारूद लगाकर मछली पकड़ रहे थे. गांव के कोटवार ने इसकी लिखित शिकायत उरगा थाने में दर्ज कराई है.

gunpowder in river
बारूद लगाकर मछली पकड़ने वालों के खिलाफ शिकायत

By

Published : Jan 11, 2021, 10:45 PM IST

कोरबा:उरगा थाना के ग्राम पंचायत कटबीतला में हसदेव नदी में ग्रामीण बारूद लगाकर मछली पकड़ते थे. गांव के कोटवार और मोहन नामक व्यक्ति ने थाना पहुंच कर नदी में बम लगाकर मछली पकड़ने वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

कोटवार दादूराम ने बताया कि पिछले कई दिनों से हसदो नदी में बम फोड़ कर मछली पकड़ने का काम चल रहा था. कोटवार ने बम की आवाज सुनकर नदी के पास जाकर देखा तो 10- 12 लोग बम फोड़कर मछली पकड़ रहे थे. जैसे ही गांव के कोटवार को मछली पकड़ने वालों ने अपनी तरफ आते देखा, वे मछली को छोड़कर भाग निकले.

पढ़ें-रायपुरः 25 टन सरिया से लदा ट्रक हुआ गायब

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

वही गांव के रहने वाले मोहन यादव ने बताया कि गांव के ही रहने वाले रामलाल और उनके साथी हसदेव नदी में बम फोड़ कर मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक मोहन यादव ने भी हसदेव नदी जाकर देखा तो वह भी अचंभा रह गया था. मछली पकड़ने वालों को कोटवार और मोहन यादव ने दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी भाग निकले. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details