कोरबा:जिले के भैसमा के रहने वाले जयंत कुमार हुमने ने सोशल नेटवर्क के कई साइट में ऑनलाइन लोन के बारे में जानकारी ली, जिसके बाद उसने 13 अलग-अलग एप से 41 हजार रुपये का ऑनलाइन लोन ले लिया. अब वही लोन उसके लिए परेशानी का सबब बन गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक के दिए सभी डिटेल्स के आधार पर ऐप के कर्ता-धर्ता अब पैसा वापस मांग रहे हैं. जयंत ने बताया कि लोन लेते समय उसने अपनी सभी ऑनलाइन जानकारी प्रविष्ट की थी. तब उसके मोबाइल और सोशल नेटवर्क में उपलब्ध उसकी फ्रेंड लिस्ट को हैक कर लिया गया था. वहीं अब जयंत के सभी दोस्तों और परिजनों को एप संचालक फोन करके परेशान कर रहे हैं.
डीएसपी ने दी सर्तक रहने की हिदायत
डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने इस तरह से उपलब्ध कराए जा रहे ऑनलाइन लोन से बचने की बात कही है. करियारे ने कहा कि लोगों को इस तरह के एप डाउनलोड करने से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि ऐसे किसी भी तरह के प्रलोभन में आकर लोन न लें. इससे फोन कॉन्टेक्ट में शामिल सभी व्यक्तियों की पर्सनल जानकारी भी एक्सेस कर लिया जाता है, जिसके बाद उन्हें भी परेशान किया जाता है.