कोरबा:दीपका में 1 अप्रैल 2019 को बोर खुदाई में हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई है. यह शिकायत RTI कार्यकर्ता नितेश शर्मा ने जिले के कलेक्टर और नगरपालिक में की है. इसकी जांच के लिए 5 सदस्यों की टीम बनाई गई है.
इस टीम में तीन पार्षद अरुणीश तिवारी, रामकुमार कवर, मदन राजपूत, नगर पालिका की इंजीनियर प्रियदर्शनी सोनी और हेमलाल भरिया संबंधित विभाग के कर्मचारी को रखा गया है. टीम 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को देगी.
जांच रिपोर्ट के बाद की जाएगी कार्रवाई