छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: थाने में शिकायत के 2 दिन बाद ही पलटा शिकायतकर्ता - शिकायत के 2 दिन बाद ही शिकायतकर्ता पलटा

पुलिस पर डरा धमकाकर रुपये ऐंठने के लगे आरोप के केस में नया मोड़ आया है. शिकायत करने के दो बाद ही शिकायतकर्ता ने कंप्लेन वापस ले ली है.

complainant-withdraws-accusations-on-police-in-korba
शिकायत के 2 दिन बाद ही शिकायतकर्ता पलटा

By

Published : Apr 30, 2020, 11:37 PM IST

Updated : May 1, 2020, 2:30 PM IST

कोरबा: जिले के बालको थाने में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. 2 दिन पहले बालको थाना क्षेत्र के निवासी उमेश धीवर ने थाने के प्रधान आरक्षक सुखलाल सिदार सहित बालको पुलिस पर गेंदा फूल के पौधे को गांजे का फूल का बताने के बाद डराकर 50 हजार रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था, लेकिन अब 2 दिन बाद शिकायतकर्ता धीवर अपनी शिकायत से पलट गया. शिकायतकर्ता ने कहा कि, उसने किसी के बहकावे में आकर शिकायत कर दी, फिलहाल आवेदन बालको टीआई को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि तथ्य क्या है.

शिकायत के 2 दिन बाद ही पलटा शिकायतकर्ता

वर्चस्व की लड़ाई
पुलिस सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह बताया है कि, बालको क्षेत्र में इन दिनों दो गुट सक्रिय हैं. जोकि इस क्षेत्र में होने वाले हर तरह की गतिविधियों पर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि इन गुटों के कुछ लोग मीडिया से भी जुड़े हैं. अब इन दोनों गुटों के टकराव के कारण इस तरह की परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं.

तथ्यों की चल रही जांच
इस मामले में बालको टीआई लखनलाल पटेल ने बताया कि, शिकायतकर्ता ने पहले पुलिस पर उगाही का आरोप लगाया था. इसके बाद उसमें ही खुद आकर शिकायत वापस ली है.

Last Updated : May 1, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details