छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उद्घाटन के कुछ महीने बाद ही बदहाल हुआ अस्पताल, बिजली की आंख मिचौली से मरीज परेशान - सोलर लाइट सिस्टम ठप

पाली नगर और क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बहुप्रतीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में चिकित्सालय का संचालन आरंभ किया गया था. लेकिन अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बदहाल हुआ अस्पताल

By

Published : May 22, 2019, 9:58 AM IST

Updated : May 22, 2019, 11:40 AM IST

कोरबा: पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन के कुछ ही महीने बाद बदहाली की मार झेलने को मजबूर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन किया था. अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बदहाली की मार झेल रहे मरीज

सोलर लाइट सिस्टम ठप
पाली नगर और क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बहुप्रतीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में चिकित्सालय का संचालन आरंभ किया गया था. जिससे मरीजों को अच्छा इलाज मिल सके. इसके लिए 30 बेड का नया भवन बनाया गया था. जिससे इलाके के ग्रामीणों में खुशी का माहौल था, लेकिन अस्पताल में आपातकालीन विद्युत व्यवस्था नहीं है. सोलर लाइट ठप पड़ी है. उमस और गर्मी से मरीज हलकान हैं.

'अंधेरे में कटती है रात'
अस्पताल भवन में लाखों रुपए की लागत से लगाया गया सोलर लाइट सिस्टम ठप पड़ा है, जिससे विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है. गर्मी भी अपने चरम पर है और प्रतिदिन कुछ मिनट से लेकर घंटों बिजली की आंख मिचौली जारी है. इस स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन के पास कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. इतना ही नहीं मरीजों को रात अंधेरे में काटनी पड़ रही है. विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर प्लांट में 50-60 बैटरी लगी हुई हैं, लेकिन वो भी किसी काम की नहीं हैं.

Last Updated : May 22, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details