छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: कम्युनिस्ट पार्टी ने की NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने की मांग - माकपा का प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल के बीच नीट और जेईई परीक्षा को हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद से छात्र समेत कई विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बालको के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने भी NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.

cpi protest
माकपा का प्रदर्शन

By

Published : Aug 31, 2020, 4:09 PM IST

कोरबा: कोरोना संकट के बीच नीट और जेईई परीक्षा होने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी इस परीक्षा को स्थगित करने की छात्रों की ओर से मांग की जा रही है. राजनीतिक दलों ने ऐसे मुश्किल समय में परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर विरोध दर्ज कराया है. इस बीच अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बालको नगर ब्रांच के मजदूर नेता भी JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

कम्युनिस्ट पार्टी ने की NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने की मांग

कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं की मांग है कि NEET और JEE की परीक्षा सामान्य स्थिति होने तक स्थगित किया जाए. जिससे दूरदराज के विद्यार्थी और गरीब छात्र भी संविधान में प्रदत्त समानता के अधिकार के तहत उक्त परीक्षा में शामिल हो सकें. नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही है.

इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बालको नगर ब्रांच के सचिव कॉमरेड संतोष कुमार सिंह, सचिव मंडल के सदस्यगण कॉमरेड पी‌के वर्मा, रामायण प्रसाद यादव, एस के सिंह, सुनील सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. सचिव कॉमरेड संतोष कुमार सिंह ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रर्दशन के माध्यम से NEET और JEE की परीक्षा सामान्य स्थिति होने तक स्थगित होनी चाहिए.

पढ़ें- JEE और नीट के छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी सरकार, सीएम ने दिए निर्देश

जेईई ओर नीट के छात्रों को परीक्षा केंद्र तक निशुल्क लाने ले जाने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. सीएम ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

लगातार जारी हैं विरोध प्रदर्शन

बता दें, कोरोना संकट के बीच नीट और जेईई परीक्षा को लेकर कई दल विरोध जता चुके हैं. यहां तक की छत्तीसगढ़ के कई मंत्री और नेताओं ने भी केंद्र सरकार से परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details