कोरबा: कोरोना संकट के बीच नीट और जेईई परीक्षा होने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी इस परीक्षा को स्थगित करने की छात्रों की ओर से मांग की जा रही है. राजनीतिक दलों ने ऐसे मुश्किल समय में परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर विरोध दर्ज कराया है. इस बीच अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बालको नगर ब्रांच के मजदूर नेता भी JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं की मांग है कि NEET और JEE की परीक्षा सामान्य स्थिति होने तक स्थगित किया जाए. जिससे दूरदराज के विद्यार्थी और गरीब छात्र भी संविधान में प्रदत्त समानता के अधिकार के तहत उक्त परीक्षा में शामिल हो सकें. नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही है.
इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बालको नगर ब्रांच के सचिव कॉमरेड संतोष कुमार सिंह, सचिव मंडल के सदस्यगण कॉमरेड पीके वर्मा, रामायण प्रसाद यादव, एस के सिंह, सुनील सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. सचिव कॉमरेड संतोष कुमार सिंह ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रर्दशन के माध्यम से NEET और JEE की परीक्षा सामान्य स्थिति होने तक स्थगित होनी चाहिए.