कोरबा: नगर निगम क्षेत्र के लालू राम कॉलोनी और शुभदा कॉन्प्लेक्स के साथ ही टीपी नगर में बरसात होते ही सड़क पर पानी भर जाता है. पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. शहर के बीचोंबीच स्थित लालू राम कॉलोनी का पॉश इलाका स्थित है. कुछ दूरी पर शुभदा कॉन्प्लेक्स भी मौजूद है. जहां छोटे व्यापारी अपने दुकानों का संचालन करते हैं. इन इलाकों में पानी भर जाने की समस्या का मुआयना करने आयुक्त एस जयवर्धन पहुंचे. जहां उन्होंने मौके का मुआयना कर अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
दरअसल, यहां से ही शहर के सबसे बड़े नालों में से एक नाला बहता है, जो कि बरसाती पानी को शहर से बाहर निकालने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का काम करता है. यहां से पानी निकासी का उपयुक्त प्रबंध नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है. इस समस्या को समझने के लिए आयुक्त एस जयवर्धन जमीन पर उतरे. आयुक्त एस जयवर्धन ने सड़कों के साथ श्रद्धा कॉन्प्लेक्स और लालू राम कॉलोनी के क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
व्यापारी वर्षों से हैं परेशान
टीपी नगर स्थित शुभदा कॉन्प्लेक्स मुख्य सड़क की सतह से काफी नीचे है. कॉन्प्लेक्स के ठीक बगल से शहर का बड़ा नाला निकलता है, जो कि लालू राम कॉलोनी सहित संपूर्ण टीपी नगर क्षेत्र के बरसाती पानी को शहर से बाहर निकालने का काम करता है. यह नाला अक्सर जाम रहता है.
कोरबा: एक बुजुर्ग को बैल ने पटककर मार डाला, मवेशियों को गौठान पहुंचाने में जुटा निगम