छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: आयुक्त ने जलभराव की समस्या का किया निरीक्षण, लोग बोले- 20 साल पुरानी है समस्या

कोरबा नगर निगम क्षेत्र में ऐसे कई इलाके हैं. जहां बरसात होते ही जलजमाव की समस्या पैदा हो जाती है. पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है, लेकिन निगम के अधिकारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं. वर्षों से ये समस्या चली आ रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लोग बारिश होते ही परेशान हो जाते हैं.

By

Published : Jun 28, 2020, 4:07 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 1:47 AM IST

commissioner-inspected-problem-of-water-logging
आयुक्त ने नालियों का किया निरीक्षण

कोरबा: नगर निगम क्षेत्र के लालू राम कॉलोनी और शुभदा कॉन्प्लेक्स के साथ ही टीपी नगर में बरसात होते ही सड़क पर पानी भर जाता है. पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. शहर के बीचोंबीच स्थित लालू राम कॉलोनी का पॉश इलाका स्थित है. कुछ दूरी पर शुभदा कॉन्प्लेक्स भी मौजूद है. जहां छोटे व्यापारी अपने दुकानों का संचालन करते हैं. इन इलाकों में पानी भर जाने की समस्या का मुआयना करने आयुक्त एस जयवर्धन पहुंचे. जहां उन्होंने मौके का मुआयना कर अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

एस जयवर्धन ने नालियों का किया निरीक्षण

दरअसल, यहां से ही शहर के सबसे बड़े नालों में से एक नाला बहता है, जो कि बरसाती पानी को शहर से बाहर निकालने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का काम करता है. यहां से पानी निकासी का उपयुक्त प्रबंध नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है. इस समस्या को समझने के लिए आयुक्त एस जयवर्धन जमीन पर उतरे. आयुक्त एस जयवर्धन ने सड़कों के साथ श्रद्धा कॉन्प्लेक्स और लालू राम कॉलोनी के क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

आयुक्त ने नालियों का किया निरीक्षण

व्यापारी वर्षों से हैं परेशान
टीपी नगर स्थित शुभदा कॉन्प्लेक्स मुख्य सड़क की सतह से काफी नीचे है. कॉन्प्लेक्स के ठीक बगल से शहर का बड़ा नाला निकलता है, जो कि लालू राम कॉलोनी सहित संपूर्ण टीपी नगर क्षेत्र के बरसाती पानी को शहर से बाहर निकालने का काम करता है. यह नाला अक्सर जाम रहता है.

संकरी नाली से लोग परेशान

कोरबा: एक बुजुर्ग को बैल ने पटककर मार डाला, मवेशियों को गौठान पहुंचाने में जुटा निगम

पानी दुकानों में घुस जाता है

वहीं शुभदा कांपलेक्स के व्यापारी कहते हैं कि नाले की वास्तविक चौड़ाई 8 फीट है, जबकि कॉन्प्लेक्स के बाहर के जिस स्थान से नाले का पानी सड़क की दूसरी तरफ बहता है. वहां पर इसकी चौड़ाई 3 फीट है. नाले के निर्माण में और दूरदर्शिता और गड़बड़ी की वजह से पानी ठीक तरह से बाहर नहीं जा पाता. अब यही पानी दुकानों में घुस जाता है.

यह समस्या वर्षों पुरानी है
व्यापारी कहते हैं कि अफसर आते हैं और घूमकर चले जाते हैं, अब तक कोई सुधार नहीं हुआ. आज भी जो इंजीनियर काम करने आए थे, उन्होंने भी कहा कि अब तो बरसात शुरू हो गई है. फिलहाल सुधार कार्य संभव नहीं है.

लालू राम कॉलोनी में भी बुरी स्थिति
शुभदा कंपलेक्स के साथ ही लालू राम कॉलोनी में भी जलजमाव की समस्या है, जिससे यहां के निवासी खासे परेशान हैं. बरसात होते ही पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. वहीं निरीक्षण के लिए पहुंचे आयुक्त ने कहा है कि समस्या वाले स्थान का मौका मुआयना किया गया है. अफसरों का आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक कार्य किए जाएंगे.

Last Updated : Jul 29, 2020, 1:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details