छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा में कलेक्टर ने गौठानों की ली समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

कटघोरा के अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में कलेक्टर किरण कौशल ने गौठानों के कामों की समीक्षा बैठक की, जहां गौठान के कामों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारी पर नाराजगी जाहिर की.

Gothan Review Meeting
गौठान समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 8, 2020, 9:25 AM IST

कोरबाःकटघोरा के अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में शुक्रवार को कलेक्टर किरण कौशल ने गौठानों के कामों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधूरे कामों पर कलेक्टर ने जमकर नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए 15 दिनों के भीतर सभी गौठानों के काम को पूरा करावाने का निर्देश दिया.

गौठान समीक्षा बैठक

इसके अलावा कलेक्टर किरण ने ग्राम महुआडीह और देवरी के गौठानों में मवेशियों के नहीं आने, चारागाह का काम अधूरा रहने और गौठान के कामों में लापरवाही बरतने पर दोनों पंचायतों के सचिवों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आरईएस (रुरल इंजीनियरींग सर्विस) के सब इंजीनियरों के अधूरे कामों और गैर जिम्मेदराना रवैयै के लिए उनकी एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं.

गौठान समीक्षा बैठक

गौठान समितियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश

कलेक्टर कौशल ने गौठानों में पैरा और दाना की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने पहले चरण में बने सभी गौठानों में 50-50 ट्रैक्टर से ज्यादा पैरा इक्ट्ठा कराने से संबंधित आदेश अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर ने गौठानों में शेड, पानी के लिए कोटना और आधारभूत निर्माणकार्य भी आगामी 15 दिनों में पूरा कराने के लिए कहा है. साथ ही गौठानों के मरम्मत के कामों को प्रतिमाह गौठान समितियों को मिल रहे 10 हजार रुपए की राशि से कराने के लिए कहा. गौठानों में निर्धारित संख्या में प्रतिदिन पशुओं का आना सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सचिवों को निर्देशित किया और गौठान समितियों के सदस्यों को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. गौठान समितियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए. साथ ही गौठान में बन रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद को बेचने की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया.

पंचायत फंड की ली जानकारी
कलेक्टर ने बैठक में पंचायतों के आधारभूत और 14वें वित्त फंड से स्वीकृत राशि के खर्च की भी जानकारी ली. उन्होंने गर्मी के दिनों में किसानों को धान की जगह मक्के की फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों से कहा. कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन से भी लाभांवित करने के लिए जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कटघोरा एसडीएम साथ ही तहसीलदार रोहित सिंह भी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details