छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना हॉटस्पॉट इलाके का कलेक्टर किरण कौशल ने लिया जायजा - korba news

कलेक्टर किरण कौशल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पुरानी बस्ती में विशेष तौर पर मस्जिद के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया है.

Visit to Corona Hotspot Katghora in Chhattisgarh
कलेक्टर किरण कौशल ने लिया जायजा

By

Published : Apr 20, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 4:33 PM IST

कोरबाः कलेक्टर किरण कौशल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा का दौरा किया. उन्होंने कटघोरा के कोरोना संवेदनशील इलाका पुरानी बस्ती मस्जिद के आसपास के क्षेत्र के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा का दौरा

प्रदेश में कोरबा जिले का कटघोरा कोरोना वायरस मरीजों का केंद्र बिंदु बना हुआ है. जिले से अब तक कुल 28 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 27 मरीज कटघोरा से हैं. इस वजह से प्रशासनिक अमला क्षेत्र में विशेष निगरानी कर रहा है.

संंवेदनशील इलाके में विशेष ध्यान देने के आदेश

कलेक्टर किरण कौशल ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ पुरानी बस्ती, मस्जिद और आसपास के क्षेत्रों में पालिका की ओर से किए जा रहे साफ-सफाई और सैनिटाइजर के छिड़काव का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें मस्जिद के पास एक 38 साल की महिला की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर BMO को फौरन उसके इलाज की व्यवस्था कराने के लिए कहा. वहीं उन्होंने अधिकारियों को पुरानी बस्ती में विशेष तौर पर मस्जिद के आसपास साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details