कोरबा: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला कलेक्टर किरण कौशल ने जमकर फटकार लगाई.
गौठान का जायजा लेने पहुंची कलेक्टर किरण कौशल, अधिकारी और कर्मचारियों को लगाई फटकार - पौड़ी सीओ
कोरबा की कलेक्टर किरण कौशल ब्लॉक में बन रहे गौठान का जायजा लेने पहुंची थी. कलेक्टर पचरा में बन रहे गौठान का जायजा लिया, यहां अव्यवस्था देख कलेक्टर किरण कौशल भड़क गई और मौके पर अधिकारी और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.
गौठान का जायजा लेने पहुंची कलेक्टर किरण कौशल
कलेक्टर किरण कौशल पौड़ी विकासखंड में औचक निरीक्षण पर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक में बन रहे गौठानों का जायजा लिया.
कलेक्टर पचरा में बन रहे गौठान का जायजा लेने पहुंची थी, जहां अव्यवस्था देख कलेक्टर किरण कौशल कॉफी नाराज हुईं और पौड़ी सीओ के साथ पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कलेक्टर ने 15 दिनों के भीतर सभी काम पूरा करने को कहा है.