कोरबाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए शनिवार को कलेक्टर ने बैठक ली. इस बैठक में SECL ,BALCO और NTPC उद्योग के अफसर मौजूद रहें, जहां उन्हें प्रशासन की ओर बचाव के लिए जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया.
कोरबा: कोरोना को लेकर कलेक्टर ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रमुखों संग की बैठक - corona update news
कोरबा में कलेक्टर ने उद्यौगिक प्रतिष्ठानों के अफसरों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा.
कोरोना के मद्देनजर कलेक्टर ने ली बैठक
कलेक्टर ने बैठक में अफसरों को कहा कि हालांकि उनके उद्योग आवश्यक सेवा देने वाले हैं. इसलिए पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता, लेकिन उद्योगों को चलाने के लिए जरूरी कर्मचारियों से ही काम लिया जाए, ताकि अनावश्यक भीड़ का माहौल न बन सके. कोयला खदानों से कोयला निकालते समय सभी जरूरी एहतियात बरतें और मजदूरों को मास्क और सेनेटाइजर बांटने के भी निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि किसी भी हाल में नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए यदि ऐसा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Mar 28, 2020, 9:47 PM IST