कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसका असर कोरबा जिले में भी देखने को मिल रहा है. कलेक्टर किरण कौशल ने लोगों से अपील की है. उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है.
कलेक्टर ने अपनी अपील में कहा है कि मास्क के साथ ही हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें. 6 फीट की दूरी मेंटेन कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होली मनाएं. ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके. कलेक्टर ने सार्वजनिक आयोजनों के साथ ही हाट-बाजारों के लिए भी गाइडलाइन जारी की है. अब एक जगह पर 5 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा नहीं हो सकते.
कोरोना विस्फोट: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड
मास्क नहीं लगाने पर अब 500 रुपये का जुर्माना
नियमों का पालन करवाने के लिए नगरीय निकायों के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी निर्देशित किया गया है. कलेक्टर ने कहा है कि आने वाले दिनों में नियमों का कड़ाई से पालन कराने का प्रयास रहेगा. स्थानीय निकाय को इसके लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
प्रदेश के ये जिले बने नए हॉट स्पॉट-
- राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
- बिलासपुर जिले में 113 एक्टिव केस मिले. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है.
- बेमेतरा में शुक्रवार को 97 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 489 हो गई है.
- सरगुजा में शुक्रवार को 77 नए मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 469 हो गई है.
इन जिलों में धारा 144 लागू
- रायपुर
- बिलासपुर
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- कांकेर
- धमतरी
- कोरिया
- जशपुर
- दुर्ग
- बस्तर
- सरगुजा