कोरबा: जिले में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 9 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. सामान्य तौर पर सूर्य के उत्तरायण होने के बाद मकर संक्रांति से गर्मी बढ़ती है, दिन बड़े होने लगते हैं, लेकिन कोरबा में अचानक ठंड बढ़ गई है.
दरअसल बीते कुछ दिनों से जिले में बदली छाई हुई थी. बदली छंटते ही शीतलहर चलनी शुरू हो गई है. गुरुवार की देर रात न्यूनतम पारा लुढ़ककर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
अलाव जलाकर ठंड भगा रहे लोग
मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट आई है. दोपहर की धूप भी इतनी तेज नहीं है. लोग दिनभर गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. दोपहर में भी लोग धूप सेंकते हुए नजर आए. लगभग एक सप्ताह से बदली के कारण काफी हद तक मौसम में उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा था, लेकिन बीते 2 दिनों से ठंड फिर से लौट आई है.
पढ़ें:15 जनवरी: राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस
गुरुवार की रात जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके कारण दिनभर मौसम में ठिठुरन भरी सर्दी बनी रही.