छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के कोयला खदान में केजीएफ पार्ट 3 से मचा हड़कंप ! - कोरबा के कोयला खदानों में केजीएफ पार्ट 3

साउथ के सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ तो (Coal theft in KGF style in Korba) आपको याद ही होगी. जिसका दूसरा पार्ट भी अभी धूम मचा रहा है. केजीएफ में कोलार गोल्ड फील्ड के ईर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है. कोरबा में गोल्ड तो नहीं लेकिन काले हीरे की ऐसी ही खदानें मौजूद है. अब इन्हीं खदानों से एक ऐसा वीडियो (Coal theft in Korba VIDEO viral) वायरल हो रहा है जिसमें हजारों की तादाद में लोग सर पर कोयला ढोकर चोरी करते हुए दिख रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Coal theft in Korba VIDEO viral
कोरबा के कोयला खदान में केजीएफ पार्ट 3

By

Published : May 19, 2022, 8:42 PM IST

Updated : May 19, 2022, 10:03 PM IST

कोरबा: कोयला चोरी का यह वीडियो कोरबा में खूब वायरल हो रहा है. इसे केजीएफ पार्ट 3 टैग कर (Coal theft in KGF style in Korba) लोग जमकर एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कहां का है, यह स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आया है. लेकिन लोग कोरबा की कोयला खदान का नाम देकर शेयर कर रहे हैं.

ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

एक दिन पहले ओपी चौधरी ने किया ट्वीट: इसी वायरल वीडियो पर 1 दिन पहले बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने ट्वीट किया और कहा कि ''वीडियो कोरबा का है. यह दृश्य एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस का... संगठित माफिया राज का खुला खेल, हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाड़ियों से खुल्लम-खुल्ला कोयले की चोरी", "सब कुछ अति की सीमा को पार कर चुका है हमारे छत्तीसगढ़ में..."

बिलासपुर आईजी ने दिए जांच के आदेश: इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर (Coal theft in Korba VIDEO viral) संभाग के आईजी रतनलाल डांगी ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच की जिम्मेदारी एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट, बिलासपुर को सौंपी गई है. रायगढ़ और कोरबा के एसपी को भी जरूरी कार्रवाई के निर्देश हैं.

ये भी पढ़ें: कोयलांचल में खुलेआम सज रही कोयला बिक्री की अवैध मंडी!

इन बिंदुओं पर दिए गए हैं जांच के आदेश

  1. वायरल वीडियो किस खदान एवं किस जिले का है?
  2. लोगों की इतनी बड़ी संख्या को खदान में प्रवेश करने से यहां तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल क्यों नहीं रोक पा रही है?
  3. एसईसीएल खदानों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं जिला पुलिस में कैसा तालमेल है?
  4. पूर्व में कोयला चोरी की रिपोर्ट एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा कब-कब थानों में की गई और उस पर पुलिस के द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गई है.
  5. यदि कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई?
  6. चोरी का यह कोयला खरीदी करने वाले सरगना कौन-कौन हैं.
  7. चोरी का कोयला किस को भेज रहे हैं?
  8. इस कोयला चोरी के प्रकरण में क्या किसी अधिकारी/कर्मचारी की भी सहभागिता है.

जांच के आदेश के बाद दो टीआई लाइन अटैच:कोयला चोरी के वायरल वीडियो पर आईजी ने जांच के आदेश दिए है. जांच के आदेश के बाद कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने कोयलांचल के दोनों टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. दीपका टीआई अविनाश सिंह और हरदीबाजार थाना के टीआई अभय सिंह बैस को तत्काल प्रभाव से लाइन भेज दिया गया है. एसपी ने आदेश में इसे प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया स्थानांतरण बताया है. 19 मई को ही आईजी ने कोयला चोरी के संबंध में जांच के बिंदु तय किए थे. इसके ठीक बाद इसी क्षेत्र के टीआई को एसपी ने लाइन अटैच किया है.

वायरल वीडियो देखकर सभी हैरान : कोयला खदान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके पीछे केजीएफ फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक को फिट कर दिया गया है. लोग हाथों-हाथ इसे शेयर कर रहे हैं, जिसमें सैकड़ों हजारों लोग खदानों से कोयला लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. रात में लोग खदान में पहुंचे हुए हैं. जिसने भी यह वीडियो देखा वह हैरान रह गया. सवाल यह भी है कि यह वीडियो किसका है और इतनी बड़ी तादाद में लोग खदान में कैसे प्रवेश कर गए. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

ये भी पढ़ें:मानिकपुर खदान से ग्रामीण करते हैं कोयले की चोरी, हादसों में मौत के बाद भी प्रबंधन लापरवाह !

देश का 20 फीसदी कोयला देता है कोरबा :कोल इंडिया लिमिटेड की सबसे बड़ी कंपनी सीसीएल है. 3 मेगा प्रोजेक्ट गेवरा और कुसमुंडा कोरबा जिले में संचालित है. देश को यहां से लगभग 20 फीसदी कोयला मिलता है. एसईसीएल के उत्पादन का टारगेट 120 मिलियन टन का है. कोयला चोरी को लेकर कोरबा जिला सदैव सुर्खियों में बना रहता है.

Last Updated : May 19, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details