कटघोरा :कुम्हार परिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उनके घर भोजन करने को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 1985 में राजीव गांधी जी जब ग्राम रंजना में सभा करने आये थे. तब उन्होंने भी उनके घर पर भोजन किया था. उस समय उनके माता पिता ने स्व राजीव गांधी जी का स्वागत किया था. उस समय कुम्हार 15 वर्ष के थे. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके घर भोजन करने आ रहे है. कुम्हार ने बताया कि उनका परिवार ने मुख्यमंत्री जी को चनौरी भाजी, जिमी कांदा की सब्जी, चिरपोटी की चटनी को विशेष तौर पर परोसेंगे.साथ ही छत्तीसगढ़ के व्यंजनों को भी परोसने की तैयारी की जा रही है.
1985 में आए थे राजीव गांधी : कटघोरा के ग्राम रंजना में रहने वाले कुम्हार मकुंदराम के घर 13 जुलाई सन 1985 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पहुंचे थे. तब वह एक खुली कार में सवार होकर आए थे. राजीव गांधी, पत्नी सोनिया के साथ यहां पांच मिनट के लिए रूके थे. उन्होंने कुम्हार से पूछा था कि "अपने व्यवसाय के लिए बैंक से लिए कर्ज के 900 रुपए पूरे मिले भी हैं या नहीं". तब से लेकर आज तक इस गांव के लोगों ने राजीव गांधी की स्मृति सहेजकर रखी हैं.आपको बता दें कि सीएम भूपेश इसी किसान के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे.