कोरबा: छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे थे. प्रवास के दूसरे दिन पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा के पैतृक गांव पौलमी ग्राम पहुंचे. यहां उन्होंने विधायक की मां के देहांत पर आयोजित दशगात्र और शोक सभा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने विधा जुगरीबाई केरकेट्टा के चित्र पर पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. शोकाकुल परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया.
CM भूपेश बघेल के साथ प्रमुख रूप से शोक सभा में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत कटघोरा, विधायक पुरुषोत्तम कुमार, पेंड्रा विधायक केके ध्रुव और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.