छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश बघेल ने विधायक मोहित केरकेट्टा की मां को दी श्रद्धांजलि - CM भूपेश बघेल

कोरबा में 2 दिन के प्रवास पर CM भूपेश बघेल पहुंचे थे. मंगलवार को मुख्यमंत्री पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा के घर पहुंचकर उनकी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि दी.

CM Bhupesh Baghel pays tribute to MLA Mohit Kerkettas mother
विधायक मोहित केरकेट्टा की मां को श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 5, 2021, 9:43 PM IST

कोरबा: छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे थे. प्रवास के दूसरे दिन पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा के पैतृक गांव पौलमी ग्राम पहुंचे. यहां उन्होंने विधायक की मां के देहांत पर आयोजित दशगात्र और शोक सभा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने विधा जुगरीबाई केरकेट्टा के चित्र पर पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. शोकाकुल परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया.

CM भूपेश बघेल के साथ प्रमुख रूप से शोक सभा में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत कटघोरा, विधायक पुरुषोत्तम कुमार, पेंड्रा विधायक केके ध्रुव और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.

श्रद्धांजलि के बाद ट्वीट

भूपेश बघेल ने पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा के घर पहुंच उनकी मां को श्रद्धांजलि देने की जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की है. उन्होंने लिखा है कि

आज पाली-तानाखार विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा जी के गृह ग्राम पोलमी पहुंचकर उनकी स्वर्गीय माताश्री के दशगात्र एवं शोकसभा कार्यक्रम में शामिल हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details